महतारी वन्दन योजना सभी महिलाओं को मिलेगा 12,000 प्रतिवर्ष

प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही महतारी वंदन योजनामें प्रदेश की विवाहित महिलाओं को हर वर्ष ₹12000 की आर्थिक सहायता मिलेगी।

इस योजना का लाभ जल्द से जल्द मिल सके इसके लिए अभी से फॉर्म भरने भी शुरू हो गए हैं क्योंकि यह कांग्रेस की तरह खोखली लबारी नहीं है बल्कि माननीय प्रधानमंत्री श्री@narendramodi जी की गारंटी है।

महतारी वन्दन योजना सभी महिलाओं को मिलेगा 12,000 प्रतिवर्ष
@ig_vishnudeosai

महतारी वन्दन योजना में लगने वाले दस्तावेज :

1. आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक)

2. बैंक खाता (आधार लिंक + DBT Enable)

3. पासपोर्ट साइज फोटो

4. चालू मोबाइल नंबर

5. स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र (महिला के नाम से)

महतारी वन्दन योजना का आवेदन कैसे करे ?

महतारी वन्दन योजना का आवेदन गूगल फॉर्म के जरिये से किया जा रहा जिसका लिंक हम नीचे दे रहे है आप इस लिंक से अपना फॉर्म भर सकते है, स्टेप बय स्टेप कैसे फॉर्म फिलिप करना है वह निम्न है :-

Step 1. आवेदिका का नाम

Step 2. पति का नाम

 

 Step 3. संपर्क नंबर

Step 4. ग्राम/वार्ड

Step 5. ब्लॉक/तहसील

Step 6. जिला

Step 7. परिवार में विवाहित महिलाओं की संख्या

Step 8. सबमिट

महतारी वन्दन योजना का आवेदन लिंक  ?

महतारी वन्दन योजना का आवेदन लिंक  गूगल फॉर्म के रूप में दिया गया जिसका लिंक https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeE-xbcKFPV7wLWhC1xO9zbQT2dy_D_zzzlqjYwO5-oujUohw/viewform?pli=1 यह है इस पर क्लिक कर आप फॉर्म भर कर सबमिट कर सकते है |

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *