Top 5 Loan Apps: बेस्ट लोन ऐप एप्लीकेशन लिस्ट
इंडिया में आज कल ऑनलाइन लोन अप्प्स की भारी डिमांड हो गयी है, लोगो को पैसे की जरुरत तुरंत रहती है और लोग लोन लेकर छोटे छोटे ईएमआई में पटाना चाहते है, जिससे उनकी जरुरत भी पूरी हो जाये और धीरे धीरे उनका लोन का ईएमआई भी पूरा हो जाये अगर आप भी बेस्ट लोन एप्लीकेशन के बारे में जानना चाहते है तो आज हम आपको बता देते है सभी अप्प्स का नाम और उनका डिटेल निम्न है |
1. क्रेडिट बी (KreditBee)
क्रेडिटबी एक पर्सनल लोन एप्लीकेशन है जिसमें आप 2 लाख रूपये तक का लोन आसानी से ले सकते है वो भी सिर्फ अपना बैंक अकाउंट स्टेटमेंट और आधार कार्ड पैन कार्ड की जानकारी अपडेट कर और आसान किस्तों में पेय भी कर सकोगे अपने हिसाब से आप कितने महीने में पेय करना चाहते हो चूस कर के पेय कर सकोगे |
क्रेडिट बी पेशकश (KrediBee Offer)?
स्व-रोज़गार के लिए व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan for Self-Employed): व्यवसाय मालिकों के लिए ₹1,000 से ₹4 लाख तक की क्रेडिट जरूरतों को पूरा करने के लिए व्यक्तिगत ऋण, जिसकी पुनर्भुगतान अवधि 3 से 24 महीने के बीच होती है।
फ्लेक्सी पर्सनल लोन फ्लेक्सी पर्सनल लोन (Flexi Personal Loan) : 3 से 10 महीने के बीच लचीले कार्यकाल के साथ ₹1,000 से ₹80,000 के बीच तत्काल ऋण के लिए तत्काल व्यक्तिगत ऋण।
वेतनभोगी के लिए पर्सनल लोन (Personal Loan for Salaried) : वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए ₹10,000 से ₹5 लाख की ऋण राशि के लिए 3 से 24 महीने के बीच पुनर्भुगतान शर्तों के साथ त्वरित व्यक्तिगत ऋण।
ईएमआई पर खरीदारी (Purchase On EMI) : ईएमआई पर खरीदारी 2 लाख से अधिक व्यापारी भागीदारों के साथ निर्बाध ऑनलाइन/ऑफ़लाइन खरीदारी के लिए ₹2 लाख तक की ईएमआई पर खरीदारी करें और 18 महीने तक की पुनर्भुगतान अवधि।
क्रेडिट बी लोन ऐप एप्लीकेशन लिंक : https://kb.onelink.me/02Je/kbrefer
2. ट्रू बैलेंस (True Balance) :
ट्रू बैलेंस भी एक पर्सनल लोन एप्लीकेशन देने वाला एप्प है यह 1 लाख से ज्यादा तक का लोन आप सिर्फ अपना आधार से ले सकते है |ट्रू बैलेंस भी एक पर्सनल लोन एप्लीकेशन कैश लोन और लेवल अप लोन का भी फीचर है |
ट्रू बैलेंस लोन ऐप एप्लीकेशन लिंक : https://www.truebalance.io/
3. फ्लिपकार्ट पर्सनल लोन (Flipkart Personal Loan) :
फ्लिपकार्ट पर्सनल लोन से आप 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं और फ्लिपकार्ट का पर्सनल लोन एक्सिस बैंक से टाइप है तो आपको अच्छे इंटरेस्ट में लोन मिलता है |
फ्लिपकार्ट पर्सनल लोन का लाभ आप फ्लिपकार्ट की आधिकारिक वेबसाइट से उठा सकते हैं |
फ्लिपकार्ट पर्सनल लोन ऐप एप्लीकेशन लिंक : https://www.flipkart.com/pages/fapl-personal-loan
4.किश्त लोन ऐप (Kissht Loan App) :
किश्त लोन आप से आप 50 हजार से ज्यादा तक का लोन ले सकते है, इसमें भी आधार वेरिफिकेशन के तहत आपको लोन प्रोवाइड कर दिया जाता है |
किश्त लोन ऐप एप्लीकेशन लिंक : https://kissht.com/
5. रिंग लोन ऐप (Ring Loan App) :
रिंग लोन आप से आप 1 लाख से ज्यादा तक का लोन ले सकते है, इसमें भी आधार वेरिफिकेशन के तहत आपको लोन प्रोवाइड कर दिया जाता है , रिंग अप्प लोन एक ट्रस्टेड है एनबीएफसी से |