10 राज्यों में हुए ट्रक बस ड्राइवर की हड़ताल :

सरकार द्वारा एक्सीडेंट केस के नियमों में बदलाव से पुरे देश भर में चक्का जाम की स्थिति है, इस दैरान 10 राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्तान, बिहार, छत्तीसगढ़, यूपी, उत्तराखंड, पंजाब और गुजरात में बस और ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर है | इसको लेके ट्रक और बस ड्राइवर में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है, ट्रक और बस ड्राइवर सड़को पर चक्का जाम कर रहे है इस नियमों को चेंज करने के लिए |मुख्य मुद्दा यह लग रहा है ड्राइवर को की 10 साल की सजा का प्रावधान और 7 लाख तक का जुरमाना इतना ड्राइवर का बेसिक सैलरी भी नई होता इतना पैसा कहा से लायेंगे |

10 राज्यों में हुए ट्रक बस ड्राइवर की हड़ताल

एक्सीडेंट के मामले (Accident Cases) :

  • वाहन से किसी घायल होने पर ड्राइवर अगर पीड़ित को पुलिस स्टेशन या अस्पताल ले जाता है तो उसे कम सजा दी जाएगी |

 

  • हिट एंड रन केस में 10 साल की जगह मिलेगी |

 

  • स्नैचिंग के लिए कानून नहीं है, अब कानून बन गया है |

 

  • सिर पर लाठी मारने वाले पर अभी सामान्य झगड़े की धारा लगती है |अब विक्टिम के ब्रेन डेड की स्थिति में दोषी को 10 साल की सजा मिलेगी |

हिट और रन (Hit and Run) :

हिट और रन केस में गलती ट्रक बस ड्राइवर की नई होती फिर भी वो लोग अपनी जान बचने के लिए भीड़ से भाग जाते है क्युकी लोग गलत ड्राइवर को ही समझते है |

और सही गलत न जाने उसको मारने लग जाते है अब नई कानून में हिट रन मामला हुआ तो 10 साल तक जेल और 7 लाख तक का जुर्माना देना पड़ेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *